Pm Kisan Yojana List किसान सम्मान निधी योजना लिस्ट देखो

0
986

पंतप्रधान किसान सम्मान निधी योजना के अन्दर लाभ पानेवाले किसानो कि Pm Kisan Yojana List को जारी किया गया है.

देश मे शुरू कि गई है पि.एम. किसान यानी पंतप्रधान किसान सम्मान निधी  योजना के तहत

हर किसान के बँक खाते मे सालाना 6000 रूपये दो-दो हजार रूपयो के तिन किश्तो मे जमा किए जाते है.

किसान सन्मान निधी योजना लिस्ट भारत सरकार स्थापित ऑनलाईन पोर्टल www.pmkisan.com पर जारी कि गई है,

जिन आवेदकोने PM Kisan योजना के तहत आवेदर भरा था तथा उनका आवेदन स्किकृत होके

उन्हे लाभ दिया जाएगा उनके नामो कि लिस्ट जारी कि गई है.

यहाँ हम किसन सन्मान निधी योजना के तहत पात्र लाभार्थीयो कि लिस्ट किस प्रकार से

हम देख सकते हे इसके बारे मे जानकारी लेंगे.

PM Kisan Yojana कि जानकारी

योजना का नामPM Kisan Yojana
Governmentभारत सरकार
योजना का अधिकृत पोर्टलwww.pmkisan.com
योजना के लाभार्थीकिसान (Farmer)
किन राज्यो का समावेश हैभारत के सभी राज्य
pm kisan scheme

Pm Kisan Yojana List इस प्रकारे देखे

पंतप्रधान किसान सन्मान निधी योजना के तहत जिन किसानो के नाम शामिल है और उन्हे लाभ मिलते रहेनेवाला है

उनके नामो की लिस्ट आप मोबाईल या कॉम्युटर का उपयोग करके देख सकते हो.

नामो कि लिस्ट देखने के लिए आपको कही जानेकी जरूरत नही है और आपको कोई पैसा

भि खर्च करने कि जरूरत नही है.

बस निचे दिए गये निर्देशोका पालन करके आप अपना नाम लिस्ट मे देख सकते हो.

इस प्रकार देखे किसान सन्मान निधी योजना मे नाम

  • सबसे पहले आपको https://pmkisan.gov.in/ इस पोर्टल को आपके मोबाईल या कॉम्युटर पर खोलना है.
  • पि.एम. किसान सन्मान निधी योजना का अधिकृत पोर्टल खोलने के बाद आपको होम पेज पर बाए बाजु Farmers Corner पर्याय दिखेगा.
  • Farmers Corner इस पर्याय के निचे आपको अलग अलग पर्याय दिखेंगे उनमे से आपको Beneficiary List इस पर्याय के उपर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके सामने Beneficiaries List under PM Kisan ये नया पेज खुलेगा.
  • नए पेज के उपर आपको आपको State क्लिक करके चुनना है.
  • State चनने के बाद आपको आपका District क्लिक करके चुनना है.
  • बाद मे आपको आपको Sub-District याने मंडल या तालुका चुनना है
  • Sub-District चुनने के बाद आपको Block चुनना है, Block मे आपको आपको मंडल या तालुका के नाम दिखेंगे.
  • आखीरी मे आपको Village के उपर क्लिक करके आपके गॉव का नाम चुनना है.
  • बाद मे सामने दिख रहे Get Report बटन के पर क्लिक करना हे.
  • इसके तुरंन्त बाद आपके गॉव कि pm kisan yojana list आपके सामने दिख जाएगी
  • आप पेज के निचे जाकर अगले पेज को खोलकर सभा नाम देख पावोगे.

PM Kisan Sanman Nidhi योजना का उद्देश

भारत सरकार व्दारा जारी PM Kisan Yojana गरीब किसान नागरिको को आर्थिक सहाय्यता प्रदान कनने हेतु शुरू कि गई है,

इस योजना को उद्देश गरीब किसानो के आर्थिक स्थिती मे सुधार लाकर उनकी जिनंन्दगी को सुधारणा है

तथा किसानो कि आय मे वृध्दि लाकर उनके जिवन मे सुधार लाना है.

Pm Kisan Yojana के माध्यम से किसान के बँक खाते मे सालाना 6000 हजार रूपये दो-दो हजार

के तिन किश्तो मे सरकार कि तरफ से जमा किए जाते है.

मुश्किल परिस्थितीयो मे किसानो को इन पैसो का लाभ हो यही इस योजना का मुल उद्देश है.

इस योजना से किसानो को मिलनेवाले लाभ एव विषेशताएं

  • सालाना किसानो के बँक खाते मे 6000 हजार रूपये भारत सरकार के तरफ से जमा किए जाते है.
  • देश के सभी किसानो का रजिस्ट्रेशन इस योजना के तहत किया जाएगा.
  • लाभार्थी किसानो के नामो का डेटाबेस तयार किया जाएगा.
  • ऑनलाईन तरीके से किसानो के नामो का पंजिकरण किया जाता है.
  • आवेदक स्वय: या किसी कि मदत लेकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है.
  •  आवेदन करना बिलकुल निशुल्क है.
  • आवेदक मोबाईल या कॉम्युटर का उपयोग करके आवेदन कर सकता है.
  • अगले पाच सालो तक पात्र लाभार्थि किसानो को इस योजना के तहत राहत राशी प्रदान कि जाएगी.
Adv