WhatsApp के WhatsApp Group Notification से काफी लोग परेशान होते है,
WhatsApp का इस्तेमाल काफी बडी मात्रा मे किया जाता है,
एैसे मै WhatsApp मै हम काफी व्हॉट्सॲप Group मै शामील हो जाते है,
दिंक्कते तब पैदा होती है जब व्हॉट्सॲप ग्रुप नोटिफिकेशन काफी आने लगते है.
एैसे मे कुछ कम जरूरती व्हॉट्सॲप ग्रुप नोटिफिकेशन को बंन्द करणा जरूरी होता है.
आप इस तरीकेसे व्हॉट्सॲप ग्रुप नोटिफिकेशन बंद करवा सकते हो.
व्हॉट्सॲप ग्रुप नोटिफिकेशन Stop करणे का तरीका :
- सबसे पहले WhatsApp को अपने मोबाईल फोन मे Open करे
2. WhatsApp को Open करणे के बाद आपको WhatsApp Group पर 1 सेंकड के लिए प्रेस करके रखणा है.
3. WhatsApp Group पर 1 सेंकड के लिए प्रेस करणे के बाद आपको निचे लाल कलर के सर्कल मे दिखाया पर्याय दिखाई देगा.
उस पर्याय पर आपको क्लिक करणा है
4. बाद मे आपको निचे दिखाए पर्याय दिखणे लगेगे उसमे से आप 8 घंण्टे के लिए (8 hours) व्हॉट्सॲप ग्रुप नोटिफिकेशन बंद करणा,
1 हप्ते के लिए (1 week) WhatsApp Group Notification बंद करणा
या हमेशा के लिए (Always) व्हॉट्सॲप ग्रुप नोटिफिकेशन बंद करणा इनमे से एक पर्याय चुन सकते है.
पर्याय चुनणे के बाद आपको निचे दिए गए Ok बटन पर क्लिक करणा है.
5. उसके बाद आपको WhatsApp Group के नाम के आगे निचे दिखाया गया
आयकॉन दिखाई देगा याने आपके व्हॉट्सॲप ग्रुप नोटिफिकेशन बंद हो चुका है.
एक साथ सभी व्हॉट्सॲप ग्रुप नोटिफिकेशन को बंद करणे का तरीका
1. कौन से भी एक WhatsApp Group पर 1 सेंकड के लिए क्लिक करके रखे.
2. उसके बाद बाकी WhatsApp Group को सिलेक्ट करते जाना है.
3. उसके बाद बाकी WhatsApp Group को सिलेक्ट करते जाना है.
4. बाद मे आपको निचे दिखाए पर्याय दिखणे लगेगे उसमे से आप 8 घंण्टे के लिए (8 hours)
सभी WhatsApp Group Notification बंद करणा, 1 हप्ते के लिए (1 week) व्हॉट्सॲप ग्रुप नोटिफिकेशन बंद करणा
या हमेशा के लिए (Always) सभी WhatsApp Group Notification बंद करणा
इनमे से एक पर्याय चुन सकते है. पर्याय चुनणे के बाद आपको निचे दिए गए Ok बटन पर क्लिक करणा है.
5. Ok बटन पर क्लिक करणे के बाद आपको निचे दिखाए जैसा सभी सिलेक्ट किए गए
WhatssApp Group के आगे Notification Off का आयकॉन नजर आने लगेगा.
और आपके सभी सिलेक्टेड ग्रुप के नोटिफिकेशन आना बंद हो जाएगा.